Sunday, December 14, 2008
Sunday, December 07, 2008
नए सिंगूरों की तैयारी
झारखण्ड में विगत कुछ वर्षों से बहुत से औद्योगिक घरानों की कई परियोजनाएं लंबित पडी है. राज्य सरकार के पास भूमि अधिग्रहण, पुनर्वास एवं क्षतिपूर्ती की कोई ठोस योजना नहीं होने की वजह से राज्य में जहाँ तहां विरोध प्रदर्शन आक्रोश का रूप लेता जा रहा है. मित्तल, टाटा, जिंदल, को पिछले दो एक वर्षों में उग्र आदिवासी प्रदर्शनों का सामना करना पडा है. इस कडी में कल दुमका के काठीडीह में जहाँ एक बिजली परियोजना प्रस्तावित है, ग्रामीण लोग उचित मुआवजा दिए जाने एवं उस क्षेत्र के कुछ गिरफ्तार ग्रामीणों को रिहा किए जाने के लिए शांतिपूर्ण प्रदर्शन के लिए जमा हो रहे थे जिन्हें रोकने के लिए पुलिस ने कोशिश की तो ग्रामीण उग्र हो गए. इस सिलसिले में आंसू गैस इत्यादि के प्रभावहीन होने के बाद पुलिस फायरिंग में कम से कम से कम चार लोगों की मौत हो गयी है और दर्जनों लोग गंभीर रूप से घायल हैं.
Tuesday, December 02, 2008
मिशिगन विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित श्रद्धांजलि सभा
मिशिगन विश्वविद्यालय प्रशाशन एवं कुछ छात्र संगठनों द्बारा कल मुंबई की आंतकवादी घटना में दिवंगत हुए लोगों के लिए एक श्रद्धांजलि सभा रखी गयी थी. रात नौ से दस तक चले इस सभा में कडाके की ठंढ एवं बर्फबारी के बावजूद तकरीबन ढाई-तीन सौ लोग एक घंटे तक बाहर खड़े रहकर एवं मोमबत्तियां प्रजवलित कर दिवंगत लोगों की सदगति के लिए प्रार्थना की. हर धर्म एवं राष्ट्रीयता के लोगों ने काफी भावुकता से उन सब लोगों को याद किया जो अब हमारे बीच नहीं हैं और आतंकवाद का मुकाबला करने का अपना संकल्प दुहराया



Subscribe to:
Posts (Atom)