मिशिगन विश्वविद्यालय प्रशाशन एवं कुछ छात्र संगठनों द्बारा कल मुंबई की आंतकवादी घटना में दिवंगत हुए लोगों के लिए एक श्रद्धांजलि सभा रखी गयी थी. रात नौ से दस तक चले इस सभा में कडाके की ठंढ एवं बर्फबारी के बावजूद तकरीबन ढाई-तीन सौ लोग एक घंटे तक बाहर खड़े रहकर एवं मोमबत्तियां प्रजवलित कर दिवंगत लोगों की सदगति के लिए प्रार्थना की. हर धर्म एवं राष्ट्रीयता के लोगों ने काफी भावुकता से उन सब लोगों को याद किया जो अब हमारे बीच नहीं हैं और आतंकवाद का मुकाबला करने का अपना संकल्प दुहराया



अमर शहीदोँ को हमारी श्रध्धाँजलि !
ReplyDeleteसंकट के समय जो साथ देता है, वही बन्धु है।
ReplyDelete