Friday, November 19, 2004

लोकतंत्र-पथ उर्फ़ डेमोक्रैसी हाई-वे


निकला है रोड-रोलर
झाड़ जंग दशकों की,
इस रात के अंधेरे में
बस्तियाँ गिराने को,
लोकतंत्र-पथ बनाने को॥

समतल है करना जल्दी
है ठोस पथ बनाना,
कोलतार घट न जाये
मुक्ति के इस पथ की
रफ़्तार घट न जाये॥

चालक बड़ा पुराना है
कई पथ नये बनाये हैं,
जल्दी है अबके लेकिन
सूरज निकल न जाये
कहीं देर हो न जाये॥

चमचमायेगा पथ बनकर
सुबह तलक होने पर
चलेगी बस व लारी
और ऊँट की सवारी
सपनों की लाशें ढोने को॥

बग़दाद से न्यूयार्क तलक
इस मनोहारी पथ पर
हाँ टोल तो लगेगा
डालर अगर नहीं हो
तो तेल भी चलेगा॥

1 comment:

  1. बहुत अच्छे विजय भाई,
    अच्छी कविता लिखी है.

    बधाई स्वीकार करे.

    ReplyDelete