इस हफ़्ते भारत भूमि की ओर प्रयाण कर रहा हूँ तीन महीने की लंबी छुट्टी पर। ज्यादातर समय जमशेदपुर में और कुछ समय दिल्ली और चंडीगढ में बिताने की योजना है, हलाकि पूरी योजना वहाँ जाने के बाद ही बनेगी। अब चिट्ठे लिखने के कीड़े ने काटा है तो चैन तो न आयेगा बिना कुछ लिखे लेकिन शायद अब पोस्टिंग थोड़े लंबे अंतराल पर हुआ करेगी। क्या है कि अपने घर से निकटतम साइबर कैफ़े तीन किलोमीटर की दूरी पर है। पिछली बार गया था तो घर में कम्प्यूटर खरीदवा आया था अब इस बार फिर जोर चला तो इंटरनेट का भी बेड़ा पार लगेगा। अगर जमशेदपुर या दिल्ली के आस-पास रहने वाले चिट्ठाकार बँधुओं से मिल सकूँ तो खुशी होगी, मुझे ई-मेल कर आप सूचित कर सकते हैं। छुट्टियों में दो चार शादियों की दावत खाने से लेकर और बहुत कुछ करने की सूची बना रखी है देखिए क्या क्या कर पाता हूँ।
अगला बुलेटिन भारत से।
Monday, May 09, 2005
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
 
 



 
 Posts
Posts
 
 
ठाकुर दिल्ली से जमशेदपुर जाने वाली किसी ट्रेन की हिम्मत नहीं कि वो बिना कानपुर हुये चली जाये. बोलो कब,किस ट्रेन से किस बर्थ में दुबक के जाओगे?यहीं करते हैं ब्लागर मीट.कानपुर में.
ReplyDelete