Wednesday, October 01, 2008

बधाई धूम्रपान निषेध पर



कल 2 अक्तूबर यानि बापू के जन्मदिन से भारत में सभी सार्वजनिक स्थलों पर धूम्रपान पर प्रतिबंध लागू हो जाएगा। बापू को याद करने और उन्हें श्रद्धांजलि देने का यह एक नायाब कदम है। निश्चित तौर पर स्वास्थ्य मंत्री श्री अंबुमणि जी इसके लिए बधाई के पात्र हैं। अब सवाल यह है कि रेलवे स्टेशन, स्कूल-कॉलेज, मनोरंजन पार्क, अस्पताल इत्यादि जैसे स्थलों पर धूम्रपान पर यह प्रतिबंध कितना कारगर होता है। कानून तो अपनी जगह सही है लेकिन अपुन के इंडिया में उसके अमल में लाने की समस्या सबसे बड़ी है। जो भी हो कम से कम हम एक कदम आगे तो बढे, अब प्रबुद्ध नागरिकों एवं हमारे समाज के युवाओं की जिम्मेदारी है कि वे इसे चुनौती के रूप में स्वीकार कर स्वस्थ भारत की ओर कुछ कदम आगे जाने में अपना योगदान दें।

4 comments:

  1. मेरा भी यही कहना है, उन साहेबान से , जो तर्क देतें हैं की हम स्मोकर्स को सोफ़्ट टारगेट बनाया जा रहा है.

    अजी आप तो active smoker है, कह सकते है की Its my life. मगर हम passive smokers का क्या? क्या आप अब भी कह सकते है? आप को यह शौक हो सकता है खुदकुशी का, but who the hell gives you right to play with our lives?

    ReplyDelete
  2. बिल्कुल सही विचार प्रेषित किए हैं।

    ReplyDelete
  3. बिल्कुल सही विचार प्रेषित किए हैं।

    ReplyDelete
  4. भले देर से समझ में आई भैय्या जी
    लेकिन फिर भी बहुत बधाई भैय्या जी
    धुम्रपान तो निरा कोढ़ है दुनिया का
    इसका मिटना बड़ी भलाई भैय्या जी

    ReplyDelete